मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोइरिया निजाम पंचायत के केशोपुर बभनगांव में बुधवार दोपहर सड़क हादसे के शिकार युवक का शव पहुंचा। बेटे का शव देखकर मां शारदा देवी बेहोश हो गई। मृतक ब्रह्मदेव भगत (25) मंगलवार को साइकिल से वैशाली जिले के बेलसर थाने के बेलसर गांव स्थित ननिहाल से घर लौट रहा था। जैतपुर थाने के बिसरपट्टी गांव के पास वाहन की ठोकर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जैतपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया था। युवक मजदूरी का परिवार का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों ने बताया कि शव की तस्वीर वायरल होने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान की। ग्रामीण सह शिक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि 19 साल पहले मृतक के पिता का असम में बीमारी के कारण निधन हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...