बुलंदशहर, जून 18 -- सोमवार को बीबीनगर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों को गमगीन माहौल में मंगलवार सुबह सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। हादसे में घायल दो युवकों का उपचार कराया जा रहा है। विदित हो कि सोमवार को बीबीनगर में गुलावठी मार्ग पर एक स्कूल के पास परतापुर निवासी चार युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें समीर व सम्मी की मौत हो गई थी। जबकि वसीम व कैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया था। हादसे में जान गंवाने वाले समीर व सम्मी के शव पोस्टमार्टम के बाद देर रात गांव लाए गए, जिन्हें मंगलवार सुबह सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। गांव में दोनों युवकों की मौत से मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...