हजारीबाग, सितम्बर 21 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। सड़क हादसे के बाद बवाल काटने, उपद्रव करने, पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने, एनएचएआई के वाहन को क्षतिग्रस्त, फायर विग्रेड गाड़ी के चालक के साथ धक्का मुक्की कर अग्निशमन वाहन को क्षति पहुंचाने को लेकर उपद्रवियों की पहचान कर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। गौरतलब हो कि 18 सितंबर को कोनहारा खुर्द स्थित जीटी रोड पर एक हाइवा वाहन और एक ट्रेलर वाहन के बीच आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में ट्रेलर वाहन के चालक गाड़ी में दब गया। गाड़ी में लगी आग से वह जिंदा जल गया था। थानाप्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची बरकट्ठा पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की, अभद्र व्यवहार करने, आग बुझाने आये फायर ब्रिगेड वाहन के चालक साथ धक्का मुक्की करते हुए अग्...