हापुड़, अगस्त 21 -- गढ़मुक्तेश्वर। ब्रजघाट से गंगा स्नान कर लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी, इसी बीच घटना स्थल से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित दीपेंद्र जाटव ने बताया कि वह 18 अगस्त की रात अपने दोस्त विकास के साथ गंगा स्नान करने गया था। देर रात वापसी के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। चोटिल होने और भीड़ बढ़ जाने के कारण वे अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर इलाज के लिए चले गए। पीड़ित ने बताया कि जब वह बाद में अपनी बाइक लेने लौटे तो वहां बाइक नहीं मिली। काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जांच कर आ...