समस्तीपुर, जुलाई 6 -- रोसड़ा। बीते एक माह पूर्व सड़क हादसे का शिकार हुए शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ला के एक युवक की मौत ईलाज के दौरान हो गयी। मृतक शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ला वार्ड नं 23 का रहनेवाला हिमांशु ठाकुर (26) था। मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक माह पूर्व हिमांशु सड़क हादसे का शिकार हो गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसकी चिकित्सा पटना के एक निजी क्लीनिक में जारी थी, जहां उसने शनिवार की अहले सुबह दम तोड़ दिया। इधर, शव के घर पहुंचते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा। मोहल्लेवासियों ने बताया कि हिमांशु काफी मिलनसार व सौम्य स्वभाव का था। हर किसी के साथ उसके मधुर संबंध थे। वह बजरंग दल से जुड़ा था और अपना व्यवसाय भी करता था। तीन भाई बहनों में हिमांशु सबसे बड़ा था। उसके निधन से परिवार प...