समस्तीपुर, जुलाई 28 -- उजियारपुर। करीब एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसा में जख्मी हुए भगवानपुर कमला निवासी रामसुंदर राय के पुत्र प्रमोद राय की मौत रविवार को हो गई। देर शाम शव गांव आते ही कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने मुआवजे सहित कार को जब्त करने को लेकर मुजफ्फपुर बरौनी एनएच 28 को शव रखकर जाम कर दिया। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से जाम समाप्त कराया। वहीं सभी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। सोमवार को दुर्घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह बताया की कार एक मैकेनिक के गैराज से जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया की मामले में फर्द बयान पटना के अस्पताल में पटना पुलिस लिया है, जिसके आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...