छपरा, जून 17 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा-अमनौर स्टेट हाईवे-73 पर कर्णपुरा के पास मंगलवार की दोपहर एक अनियंत्रित यात्री बस ने रोड किनारे पेड़ की छांव में बैठे राहगीरों को रौंद डाला। इस हादसे में 40 वर्षीया गीता देवी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद लोगोंं ने चालक व खलासी की भी पिटाई की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ लोग सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे थे तभी मढ़ौरा से अमनौर की ओर जा रही एक बस ने अनियंत्रित होकर उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति की गंभी...