अररिया, जुलाई 13 -- नरपतगंज। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार में बसमतिया चौक से दक्षिण जाने वाली सड़क व हाट परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग तेज हो गयी है। इसको लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया सहित ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज के अलावा नरपतगंज सीओ ,राजस्व कर्मचारी को आवेदन देकर जांच कर अतिक्रमण मुक्त करने का मांग किया। पंचायत के पूर्व मुखिया मदन मोहन गुप्ता, सरपंच इब्राहिम अंसारी ,मुकेश साह ,कयूम अंसारी के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि बसमतिया बाजार में रोड से हाट एवं मेहता टोला जाने वाली सड़क की चौड़ाई 65 से 45 कड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...