हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। अतिक्रमण मामले में जिला प्रशासन के नोटिस को लेकर सुभाषनगर कॉलोनी के बाद शुक्रवार को विधायक सुमित हृदयेश ने आवास विकास कॉलोनी में भी महापंचायत बुलाई। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी भी दी। आवास विकास स्थित पंचेश्वर मंदिर पार्क में आयोजित महापंचायत में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन की कार्रवाई को तानाशाहीपूर्ण करार देते हुए कहा, 'यह आदेश न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के भी विरुद्ध है। उन्होंने दोहराया कि हम इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे और आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय तक भी ले जाएंगे। महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुज़ुर्ग और युवा शामिल हुए। स्थानीय निवासियों ने विधायक के समक्ष अपनी ...