किशनगंज, अक्टूबर 12 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता एक ओर जहां बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेदी बज चुकी है। वहीं दूसरी ओर प्रमुख राजनीतिक पार्टी से जुड़े संभावित उम्मीदवारों का टिकट फाइनल नहीं होने से राजनीतिक गलियारे में टिकट के हर दावेदार अपनी डफली अपना राग अलापने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी क्रम में शनिवार को हिन्दुस्तान संवाद से जुड़ा कुढैला गांव में आयोजित चाय चौपाल से जुड़ा मुद्दा हमारा नेता कैसा हो पर ग्रामीणों ने उपयोगी राय दी। चाय चौपाल चर्चा में हमारा नेता कैसा हो पर अधिकांश लोग सड़क से लेकर बिहार विधानसभा सदन तक क्षेत्र की आवाज बुलंद करने वाले नेता हो चर्चा का हिस्सा बना। चाय चौपाल हिन्दुस्तान संवाद के दौरान नेता ईमानदार हो, लगनशील हो, जरुरतमंद के लिए उपयोगी हो, शिक्षित और अनुभवी के साथ -साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार क्षेत्र में किये गये...