बिजनौर, नवम्बर 6 -- नहटौर। क्षेत्र में आए दिन गुलदार के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। खेड़ीजट में ग्रामीणों की कार के आगे गुलदार के चलने व खेत में बैठे रहने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। ग्राम खेड़ीजट निवासी राजीव त्यागी, संजीव त्यागी, प्रदीप, सुमित त्यागी, क्षितिज, सार्थक, रोहित आदि अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार से अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में गाड़ी के आगे गुलदार काफी दूर तक चलता रहा गाड़ी में बैठे लोगों ने गुलदार की चहल कदमी की काफी देर तक वीडियो भी बनाई। इलेक्ट्रॉनिक कार होने के कारण उसकी आवाज नहीं आई और करीब 2 मिनट तक गुलदार अपनी धुन में सड़क पर ही चलता रहा। इसके अलावा गुलदार के खेत में बैठे होने की भी वीडियो वायरल हुई है। उक्त सभी दोनों वीडियो सीकरी से खेड़ीजट वाले मार्ग की है। हिंदुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की सत्...