किशनगंज, अगस्त 1 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरुवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, नाला निर्माण, अतिक्रमण नियंत्रण सहित अन्य नगरीय विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया जाए तथा वृहद स्तर पर फाइन ड्राइव चलाकर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। किशनगंज रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड के बीच जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय जांच कर नाला की सफाई एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि वर्ष 20...