आरा, दिसम्बर 1 -- पीरो, संवाद सूत्र। जिला प्रशासन की ओर से पीरो नगर परिषद् को अतिक्रमण हटाने के लिए एक से सात दिसंबर तक का समय दिया गया है। अतिक्रमण को लेकर नोटिस और माइकिंग भी करायी गयी है। विभिन्न संसाधनों से प्रचार-प्रसार के बाद लोहिया चौक के पास आरा- सासाराम स्टेट हाईवे और बिहिया -बिहटा स्टेट हाईवे के दोनों ओर बने नालों से फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा हटाना शुरू कर दिया है। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी मेघा कुमारी ने बताया कि दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण नहीं हटाया तो बल पूर्वक अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। अतिक्रमण हटाने में लगने वाले खर्च की वसूली भी की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...