जहानाबाद, जनवरी 13 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर मंगलवार को जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी अमन प्रीत सिंह के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पैदल मार्च की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन में व्यापक जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय अरवल के माध्यम से विशेष अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, सावधानियों एवं जिम्मेदार नागरिक आचरण के संदेश को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने के लिए पैदल मार्च इन्डोर स्टेडियम अरवल से भगत सिंह चौक तक किया गया। जिला परिवहन कार्यालय एवं मेरा युवा भारत की टीम के माध्यम से पैदल मार्च की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न प्रमुख स्थलों, चौक-चौर...