दुमका, जनवरी 29 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एमजी डिग्री कॉलेज रानेश्वर की ओर से मंगलवार को रोड सेफ्टी अभियान चलाई गई। कार्यक्रम पदाधिकारी सह दुमका नोडल पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। मंगलवार को खासकर रानेश्वर बाजार में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉ रूपम कुमारी ने राहगीरों को रोक कर हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए हमेशा बाइक के साथ हेलमेट का प्रयोग की अनुरोध की। साथ ही सावधानी बरतने की आवश्यकता को लेकर राहगीरों को सतर्क की गई। साथ ही प्रशासन से प्राप्त बैनर, पोस्टर एवं प्राप्त किताब को राहगीरों के बीच बांटी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...