कानपुर, अक्टूबर 31 -- स्थानीय पटेल चौक में हाल ही में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस घटना के विरोध में एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इन्द्रभूषण सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च एवं जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया। पटेल चौक हाई-वे चौराहा आएदिन क्षेत्र के लोगों के लिए दुखद घटनाओं को जन्म दे रहा है। हाल में ही दर्दनाक घटना से आक्रोषित संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहाकि हम लोग प्रतिदिन इसी हाई-वे को क्रास करके अपनी जिन्दगीं दांव में लगाकर अपने स्कूल जाते हैं। यहां ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए, जि...