कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा के बेरुवा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह नवंबर 2025 का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना था। मंच पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटिका, गीत और नृत्य कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व से रूबरू कराया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि सभी लोग हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और यातायात संकेतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता की शुरुआत विद्यालयों से होती है और बच्चे समाज को बदलने की सबसे बड़ी शक्ति हैं। विशिष्ट अतिथि एडीएम शाल...