बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। बागपत में सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग ने बुधवार को व्यापक अभियान चलाकर चैकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। वाहन चालकों में अफरा तफ़री का माहौल बना रहा। एआरटीओ विपिन कुमार व पीटीओ संदीप जायसवाल के नेतृत्व में शहर व प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग की गई। बताया कि अभियान के तहत हेलमेट के बिना दोपहिया चलाने, कार में सीट बेल्ट न लगाने, रॉन्ग साइड वाहन चलाने और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को रोका गया। नियमों की अनदेखी करने पर 100 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए, जिससे चालकों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखी गई। अभियान के दौरान 12 ओवरलोड वाहनों को सीज करते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई ...