भभुआ, जनवरी 23 -- कार्यक्रम के दौरान प्रशासन वाहन जांच व विभिन्न गतिविधियों का कर रहा आयोजन बालू-मिट्टी लदे ओवरलोड डंपर, हाइवा, ट्रैक्टर से हो रहे हादसे, सड़क भी टूट रही रामपुर में पांच पोल तोड़ने पर ठोंका केस, पांच लाख के मुआवजा की भी मांग की भगवानपुर में हुए कई हादसे, दो लोगों की हो चुकी है मौत, कई हुए हैं गंभीर घायल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। परिवहन विभाग द्वारा कैमूर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में आम लोगों एवं वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। लोगों को वाहन चलाते समय क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। कलाकार भी नाटक व...