उन्नाव, जनवरी 31 -- उन्नाव। परिवहन विभाग के जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि एडीएम सुशील कुमार गोंड और विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी सुबोध कुमार ने कार्यक्रम की शुरूआत की। एआरटीओ श्वेता वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम अरविंद सिंह, प्रवर्तन द्वितीय प्रतिभा गौतम ने अतिथियों की सम्मान किया। उसके बाद विवेकानंद स्कूल और कानपुर की नि:शुल्क एनजीओ के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक नाटक की प्रस्तुति की। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी एआरटीओ और मुख्य अतिथि ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम सफल संचालन डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ मनीष सिंह सेंगर ...