शामली, जनवरी 31 -- शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय पर पिछले एक माह से चल रहे सडक सुरक्षा माह का समापन हो गया। इस दौरान वाहन चालकों व कर्मचारियों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई गई। शुक्रवार को शासनादेश पर पिछले एक माह से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह का एआरटीओ कार्यालय में समापन किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ यात्रीकर अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान उन्होने कहा कि सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत पूरे महीने अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये गए। जिसमें स्कूलों में संगोष्ठी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। एआरटीओ रोहित राजपूत द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। साथ ही बिना हेलमेट के बाईक चलाने वाले युवाओं को फूल भेट कर उनसे हेलमेट का प्रयोग करने का आहवान किया। उन्होने सभी से यातायात के...