हरदोई, नवम्बर 20 -- हरदोई। आर्य कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। प्रथम सोपान में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में 32 छात्राओं ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में प्रो सरिता यादव, डॉ श्वेता व डॉ जायरा जैदी रहीं। श्रद्धा द्विवेदी प्रथम स्थान पर, वैष्णवी गुप्ता द्वितीय स्थान, सपना सिंह तृतीय स्थान व निहारिका शुक्ला तथा आस्मा को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्राओं ने मुख्य सड़कों व चौराहों पर खड़े होकर आते जाते लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बता कर जागरूकता की मुहिम चलाई। महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई में भी अपना श्रमदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...