छपरा, जनवरी 28 -- छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, छपरा में सड़क सुरक्षा पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला, क्विज, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिताओं में जिलेभर के विद्यार्थियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चयनित किया गया।प्रतियोगिताओं में निष्पक्ष निर्णय के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई थी, जिसमें नसीम अख्तर, प्रभु बैठा, सौरभ कुमार, राजू कुमार, अभिषेक कुमार, नसीबुल हक, नौशाद अहमद, प्रद्युम्न पांडे, अरविंद कुमार बैठा, शाहबाज आलम, अविनाश कुमार जैसे अनुभवी शिक्षक व शिक्षाविद शामिल थे। इसके अलावा, परिवहन विभाग से डीटीओ, एडीटीओ व एमवीआई की उपस्थिति रही, जबकि शिक्षा विभाग से अजय कुमार व विवेक श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्...