प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- कुंडा, संवाददाता। एमएएस डिग्री कॉलेज शेखपुर आशिक में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर जागरुकता रैली निकाली। प्रबंधक इनाम अहमद सिद्दीकी के निर्देशन में निकली रैली में ग्रामीणों को सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी दी। हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगों के दुघर्टना के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं को शेखपुर चौराहे पर जलपान कराने के साथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में जागरुक किया। इस मौके पर प्रबंधक इनाम अमहद, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद मिश्रा, डॉ. शमा परवीन, प्रधानपति अरुण सरोज, दिनेश कुमार, लवलेश आदि मौजूद रहे। नंदन महाविद्यालय चतुरगढ़ बिसहिया में प्रबंधक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के...