चाईबासा, जनवरी 2 -- चाईबासा, संवददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त उत्कर्ष कुमार ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि 01 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यकम चलाया जायेगा। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यकम साथ ही जिले में सड़क सुरक्षा के लिए काम करने वालो को सुरक्षा दूत बनाया जायेगा। साथ ही उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील किया। उन्होंने दुर्घटना पीड़ित तथा दुर्घटना पीड़ित परिवारों के प्रति मानवीय संवेदना बनाये रख कर मदद करने को कहा। मौके पर उपस्तिथ जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का थीम-सीख से सुरक्षा, टे...