प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित और कम करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। इसके लिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। जिले के आठ ब्लैक स्पॉट का विजिट करें और 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह निर्देश गुरुवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे डीएम शिव सहाय अवस्थी ने दिए। डीएम शिवसहाय अवस्थी ने एनएच और लोक निर्माण विभाग के अफसरों को सड़क किनारे की झाड़ियां साफ कराने और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ईओ नगर पालिका को शहर की सड़कों के किनारे किया गया अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। शहर में रोज लगने वाले जाम के मद्देनजर कहा कि महाकुम्भ के दौरान जो यातायात के नियम लागू किए गए थे उसी के अनुरूप यातायात नियमों का प...