सोनभद्र, नवम्बर 21 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए इसके पालन पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए महाविद्यालय, जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर कराई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं दिए जाने वाले पुरस्कारों के विषय में भी जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीतेश चन्द्र जायसवाल और द्वितीय स्थान पर हर्षिता और तृतीय स्थान स...