रामपुर, नवम्बर 17 -- पुलिस लाइन में यातायात माह के अंतर्गत रविवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वॉकथॉन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जनपदवासियों को यातायात नियमों के पालन, दुर्घटनाओं की रोकथाम, तथा सुरक्षित यात्रा के महत्व से अवगत कराना रहा । वॉकथॉन रैली को एसपी विद्यासागर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वॉकथॉन रैली रिजर्व पुलिस लाइन से होकर शहर के प्रमुख मार्गों जैसे मोरी गेट,झील रोड़, कलेक्ट्रेट रोड़ से गुजरी । रैली में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु महिला आरक्षियों, पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण ने भाग लिया। रैली के दौरान प्रशिक्षु महिला आरक्षियों ने गलत दिशा में वाहन चलाना,दुर्घटना को पास बुलाना जैसे स्लोगन से आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के लिए जागर...