पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को पलामू समाहरणालय से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया। कैलेंडर वर्ष 2025 के पहले जागरूकता रथ को सड़क सुरक्षा के नाम किया गया। इसके माध्यम से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। पलामू जिले के 135वां स्थापना दिवस पर हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित दो जागरूकता रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त समीरा एस, उप-विकास आयुक्त जावेद हुसैन व जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने सकारात्मक सहयोग की भूमिका निभाने की अपील की। उपायुक्त ने इस क्रम में कहा कि नए साल की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इस वर्ष के स...