इटावा औरैया, जनवरी 26 -- सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में रविवार को बाइक रैली निकाली गयीं। विभिन्न डीलर विक्रताओं के सहयोग से आयोजित बाइक रैली को एआरटीओ प्रदीप कुमार ने डीएम चैराहे पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में लगभग 88 बाइक ड्राइवर एवं कार्यालय स्टाॅफ मौजूद रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एआरटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने एवं दूसरो को नियमों का पालन कराने की नैतिक जिम्मेदारी भी हमारी ही है। हम इस जागरूकता कार्यक्रम को आगे इस स्तर पर ले जाये कि प्रत्येक व्यक्ति सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक हो एवं पालन करें जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को शून्य पर पहुंचा सकें। सभी विभाग मिलकर और अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जिसस...