भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के प्रति जन-जन को जागरूक करने का संकल्प लिया। सड़क सुरक्षा अभियान एवं जीरो फैटेलिटी समाधान के तहत सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों ने नियमों का पालन करने के साथ ही जन-जन को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी होता है। वाहनों को उतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण बना रहे। बिना हेलमेट बाइक चलाना प्राण घातक साबित हो सकता है। ऐसे में मोटरसाइकिल चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर प...