रांची, जनवरी 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मोरहाबादी मैदान में बुधवार को मैराथन दौड़ आयोजित हुई। पुरुषों में 5 किमी और महिला वर्ग में 2.5 किमी की दौड़ हुई। पुरुष वर्ग में प्रह्लाद उरांव, अनूप उरांव और ओमप्रकाश क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। महिलाओं में किरनाती कुमारी, शिवानी कुमारी और सुमन कुमारी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा ने सड़क पर चलने के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर दौड़ शुरू कराई। मौके पर उप विकास आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...