सहारनपुर, फरवरी 1 -- गंगोह लाला किशनचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के अर्न्तगत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मनीष बीए व सुहेल एमए प्रथम, आयशा चौधरी बीएससी द्वितीय और अभिषेक कुमार बीए तृतीय रहे। जबकि क्विज प्रतियोगिता में कौसर बीए, आयशा बीएससी और नवाज़िश बीए एवं अभिषेक बीए के अलावा भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति चौधरी बीए एवं सुहेल एमए एवं आयशा बीएससी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में कीर्ति चौधरी प्रथम, निदा द्वितीय एवं साक्षी तृतीय और रंगोली प्रतियोगिता में कौसर, निदा एवं मरियम प्रथम, अभिषेक व नवाज़िश एवं हिना और आरज़ू ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक पूजा चौधरी, ज़ेबा फात्मा और रश्मि कुमारी रहें। प्राचार्या डॉ. ऋतु वर्मा ने प्रतिभागियों एवं विजेताओ...