रामपुर, फरवरी 1 -- सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक्ता के लिए भाषण, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों इकरा, इफरा, माज़ आलम, महक बी, समरीन, नवीन कुमार, अतुल कुमार, संध्या और शिखा को सार्टिफिकेट प्रदान करते हुए पुरूस्कृत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनजीओ व जिला विद्यालय रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों को सार्टिफिकेट प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव, होरी लाल, प्रदीप कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...