बगहा, जनवरी 14 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि सड़क सुरक्षा को लेकर मंगलवार को एचएस डीएवी स्कूल के बच्चो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। रैली में बच्चों ने अपने हाथों में सड़क सुरक्षा की तख्तियां भी ले रखीं थी।तख्तियों पर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, सड़क पार करते समय सतर्कता बरतने व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करने की रचनात्मक बातों को समझाया गया था।छात्रों ने सड़क पर उतर कर बिना हेलमेट बाइक सवारों को गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे कहा कि सड़क पर चलते समय हमेशा बाई ओर चलना चाहिए।सड़क पार करते समय जेब्रा क्रासिंग का प्रयोग करना चाहिए।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। स्कूल क...