मुंगेर, फरवरी 19 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद की ओर से प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत की मध्य विद्यालय समदा में पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। गति निर्धारक गतिविधि के रूप में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन विषयों पर विद्यालय के पांचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पोस्टर रचना तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। वरीय शिक्षक संजय कुमार ने सड़क सुरक्षा की आवश्यकता के प्रति जागरूक करते हुए गति सीमा के पालन पर जोर दिया और नींद, नशे और थकान को अधिकांश दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताते हुए इनसे बचने की सीख दी। प्राचार्य अरूण कुमार के निदेशन में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक केसी कुमार ने विद्यार्थियों को निर्धारित उम्र से पूर्व तथा वैध लाइसेंस के बिना वाहन न चल...