वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह में रविवार को परिवहन विभाग की ओर से नमो घाट पर नुक्कड़ नाटक हुआ। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन ने अपील की कि लोग खुद तथा अपने परिवार, मित्रों और सहकर्मियों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाएं। नाट्य संस्था मंचदूतम के साथ ही वेस इंडिया के सहयोग से हुए कार्यक्रम में रंगधर्मी अजय रोशन ने सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) विषयों पर आधारित स्वरचित गीत गाकर की। रंगधर्मी ज्योति के साथ उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से हेलमेट न पहनने, वीआईपी संस्कृति के दबाव के माध्यम से यातायात पुलिस और परिवहन प्रवर्तन टीमों पर प्रभाव डालने की प्रवृत्ति को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। एक अन्य प्रस्तुति में महिलाओं द्वारा बाल या मेकअप खराब होने की सोच के कारण हेलमेट न पहनने की मानसिकत...