पलामू, जनवरी 13 -- मेदिनीनगर। 1 जनवरी से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार लोगों को जागरूक करने की दिशा में प्रयासरत्त है। प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। मंगलवार को शहर के सुभाष चौक पर बाईक चालकों के हेल्मेट पर रेडियम स्टीकर लगाया गया और सड़क सुरक्षा जागरूकता की पुस्तक सभी को दी गई। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट एवं ट्रैफिक प्रभारी ने हमेशा बाइक पर हेल्मेट लगाकर चलने और सीट बेल्ट लगाकर फोरह्वीलर चलाने की गुजारिश लोगों से की। ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं को बिल्कुल खत्म नहीं कर सकते, लेकिन हमारी इन छोटी छोटी कोशिशों से लोग जागरूक होने लगे हैं। विवेक वर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...