भदोही, अप्रैल 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम विशाल सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विभागीय अधिकारियों संग लिए। इसमें सड़क सुरक्षा के तहत स्पीड ब्रेकर बनवाने के साथ ही स्पीड लिमिट, रोड पेंटिंग, स्कूल के पास कृपया धीरे चलें का बोर्ड, आगे बच्चें एवं हाइट गेज का बैरियर लगाने को निर्देशित किए। डीएम ने चेताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन करते जो भी पकड़े जाएं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस दौरान एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि अपंजीकृत एवं अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। अब तक कुल 25 ई-रिक्शा को निरूद्ध किया गया जबकि 115 ई-रिक्शा का चालान किया जा चुका है। एक अप्रैल से शुरू हुआ अभियान 30 तक चलेगा। डीएम निर्देशित किए कि बिना पंजीयन वाले ई-रिक्शा का संचालन कदापि नहीं होना चाहिए...