चतरा, जनवरी 12 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 मनाया जा रहा है। इसके तहत जिले में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा। इसी कार्यक्रम के तहत रविवार को चतरा के विभिन्न पेट्रोल पंप पर "नो हेलमेट नो फ्यूल" का स्टीकर लगाया गया, ताकि जो भी चालक पेट्रोल लेने जाए तो उन्हें पता चल सके कि बिना हेलमेट का तेल नहीं मिलेगा। परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा जो भी चालाक पेट्रोल पंप पर तेल भराने जाएंगे, उन्हें हेलमेट लगाना अनिवार्य है। हेलमेट लगाकर आएंगे तभी पेट्रोल पंप पर फ्यूल दिया जाएगा। जिले के सभी पंपों पर स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा सड़क जागरूकता कार्यक्रम 1 जनवरी से लेकर 31 ज...