गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। लोगों के साथ काउंसिलिंग कर बुधवार को बताया गया कि यातायात नियमों और वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। सड़क पर वाहन चालकों को मोबाइल का उपयोग पूरी तरह वर्जित है। यातायात कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। उसके साथ हिट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया गया। सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट सभी चालकों के बीच बांटा गया। किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को दो हजार रुपए तक की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्...