मधेपुरा, जून 29 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और वाहन चालकों के लिए प्रशक्षिण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। शनिवार को मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधित विभन्नि मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों और सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन करने की आवश्यकता बतायी गयी। इसके अलावा ब्लैक स्पॉटों की पहचान और सुधार से संबंधित कार्य कराने को कहा गया। बैठक में निगरानी और समाधान, आपातकालीन देखभाल और गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों पर चर्चा की गयी। जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित कर...