वाराणसी, जनवरी 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीते वर्ष 11 महीनों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवानेवालों में 65 फीसदी युवा थे। रफ्तार की सनक हादसों की प्रमुख वजह रहीं। वर्ष 2025 में जनवरी से नवम्बर तक हुए हादसों की पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है। परिवहन विभाग इन आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी रणनीति बनाने में जुटा है। आंकड़ों के मुताबिक 11 महीने में कुल 641 हादसों में 325 लोगों की जान गई। इनमें 200 से ज्यादा (65 फीसदी) 18 से 40 आयुवर्ग के थे। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि शहर में हादसे कम हुए, जबकि आउटर एरिया यानी रिंग रोड, जीटी रोड समेत अन्य प्रमुख राजमार्गों पर अधिक दुर्घटनाएं हुईं। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने प्रत्यदर्शियों और सीसी कैमरों के माध्यम से दुर्घटनाओं की गहन जांच की। जिसमें हादसों क...