शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- रात में घड़ी में करीब 12 बजे जब हर अधिकारी कर्मचारी आराम से बंगले में चैन की नींद सो रहे होते हैं। ऐसे में एडीएम वित्त अपने ड्राइवर, अर्दली व गनर के साथ निगोही थानान्तर्गत बीसलपुर शाहजहांपुर रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही कर रहे थे। एडीएम ने खुद हाथ में टॉर्च लेकर ओवरलोड गाड़ियों को रोड किनारे लगवाकर कार्यवाही की। उन्होंने तीन गाड़ियों को रोका, जिनमें दो का ओवरलोड पर मौके पर चालान करवाते हुए, उनको निगोही पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। एडीएम वित्त ने संबंधित थानाध्यक्ष व एआरटीओ को फोन कर हाईवे पर दौड़ रहे, वाहनों पर कार्यवाही को दिशा निर्देश दिए। देररात अचानक एडीएम वित्त द्वारा हाईवे पर चैकिंग कर कार्यवाही से परिवहन व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जब एडीएम रात में निगोही थाना पहुंचे तो पता चला कि इंस्पेक्टर ...