गोरखपुर, फरवरी 6 -- झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बाबू रामनरेश सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज कोना बरही के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को सड़क एवं महिला सुरक्षा विषय पर विचार गोष्ठी की गई। चौकी प्रभारी बरही दीपक गुप्ता ने कहा कि सड़क पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं युवाओं से हो रही हैं। युवा गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। नशे में गाड़ी चलाना अपने और सामने वाले दोनों के लिए खतरनाक सिद्ध होता है। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग एवं सड़क के नियमों का पालन अवश्य करें। सुरक्षा की दृष्टि से सिग्नल का प्रयोग अवश्य करें। जीडीआर सेंट्रल एकेडमी की प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा में युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहयोग करें। असु...