भभुआ, अगस्त 7 -- फलों से लदे ठेला और बाइक खड़ी किए जाने से बैंक व दुकान में जाना मुश्किल मुख्य पथ से आने-जानेवाले वाहनों के परिचालन में होती है दिक्कत, समाधान जरूरी (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की कन्नीराम धर्मशाला से सब्जी मंडी पथ मोड़ व उसके आगे उत्तर दिशा तक में गुरुवार की सुबह से शाम तक फलों से लदे ठेला खड़े दिखे। दुकानदार ठेला पर दुकानों को लगाकर बिक्री कर रहे हैं। यह भभुआ-मोहनियां मुख्य पथ है। इस स्थल पर नगर परिषद का नो वेंडर जोन व नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगे हैं। लेकिन, इसी स्थल पर बाइक खड़ी की जाती हैं और खरीद-बिक्री करने के लिए फलों के ठेला लगाए जा रहे हैं। शहरवासियों की माने तो यहां एक तरह से अवैध फल मंडी स्थापित कर दी गई है। इस स्थल पर मिले प्रमोद कुमार व अरुण पटेल ने कहा कि यहीं पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा...