भभुआ, अगस्त 31 -- पेज चार की बॉटम खबर सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण आवागमन प्रभावित शहर के सब्जी मण्डी सड़क से वाहन लेकर पार करना हुआ मुश्किल नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़क व फुटपाथ से हटाया था अतिक्रमण भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण जमाना शुरू कर दिया है। शहर में सबसे अधिक अतिक्रमण की समस्या एकता चौक से पुरब पोखरा, एकता चौक से मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल, जयप्रकाश चौक से जिला सहकारिता कार्यालय के पास तक एवं पटेल चौक के आसपास के इलाके में है। शहर के इन पथों में अतिक्रमण का नजारा सुबह से शाम तक देखने को मील रहा है। शहर के सब्जी मण्डी सड़क से वाहन लेकर पार करना मुश्किल हो गया है। शहर के सब्जी मण्डी सड़क से प्रशासन ने कई बार ठेला व फुटपॉथी दुकानदारो को हटाया है,फिर भी सड़...