समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- सरायरंजन। राज्य के जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें शहजादापुर फिसरी प्रोजेक्ट जाने वाली सड़क, गंगापुर में 2 विद्यालय भवन निर्माण, जितवारपुर कुम्मिरा के रामपुर गांव में पुल, भगवतपुर से चौरसिया टोल जाने वाली सड़क, रायपुर बुजुर्ग पंचायत के महिषी में सड़क का शिलान्यास आदि शामिल है। श्री चौधरी ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा की हम काम करने का मजदूरी आपलोगों से मांगते हैं। हम आपके सेवक हैं और आप हमारे मालिक। हमने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाया है, जो आप लोगों के सामने है। आज सरायरंजन में चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने आज से 20 साल पूर्व की बात याद कराते हुए कहा की सरायरंजन में कुछ नजर नहीं आ रहा था। आज सरायरंजन में कही...