पाकुड़, जुलाई 25 -- हिरणपुर। एसं डीसी मनीष कुमार ने गुरुवार को हिरणपुर बाजार में हाल ही में हुए नाली निर्माण व सड़क मरम्मती कार्य का जायजा लिया। उनके साथ एसडीओ साईमन मरांडी, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ टुडु दिलीप, थाना प्रभारी रंजन कुमार भी मौजूद रहे। डीसी सभी पदाधिकारियों के साथ वन विभाग परिसर से लेकर थाना परिसर तक पैदल ही चलकर नाली निर्माण व सड़क पर बह रहे पानी का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे बाजार के ड्रेनेज सिस्टम को जानने का प्रयास किया। उन्हें जब ये पता चला कि पूरे बाजार का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त है तो उन्होंने इसके पूरे अवलोकन की जिम्मेदारी एसडीओ साईमन मरांडी को दी। डीसी ने कॉल कपंनी द्वारा मरम्मत कराए गए सड़क कार्य की स्थिति से भी अवगत हुए। वहीं सुभाष चौक किनारे लगी स्ट्रीट लाइट को भी दुर...