सिद्धार्थ, अगस्त 1 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड पंडित दीनदयाल नगर के यादव डीह में नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता ने गुरूवार को निर्माणाधीन आरसीसी सड़क व नाली कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर खास जोर देते हुए मानक के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिया। अध्यक्ष ने वार्ड में पोखरे के सुंदरीकरण के मानक की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक शौचालय के लिए उपयुक्त भूमि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी और अभियंता को निर्देशित किया कि चयनित स्थलों पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी अखिलेश दीक्षित, अवर अभियंता सौरभ गुप्ता, सभासद नृपेंद्र प्रताप सिंह, अमित पांडेय...